खाजूवाला, शराब के नशे में व्यक्ति ने सप्रे पी ली एवं इलाज के दौरान मृत्यु का मामला सामने आया है। मामला 25 अप्रैल शाम करीब 9:00 बजे का है। जानकारी के मुताबिक मुकेश पुत्र हरिराम गवारिया उम्र 35 वर्ष निवासी 33 केवाईडी ने शराब के नशे में स्प्रे पी ली एवं जिसके बाद उसे चिकित्सालय पहुंचाया गया। इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृत्यु के पश्चात शव को परिजनों को सौंपा गया।
शराब के नशे में व्यक्ति ने पी स्प्रे
