R खबर, दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अब वह ट्विटर के मालिक बन रहे हैं। मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर यानी 3368 अरब रुपए की डील की हैं। इस हिसाब से मस्क को ट्विटर के हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर (4148 रुपए) चुकाने होंगे। ट्विटर के इंडिपेंडेंट बोर्ड के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने रात 12 बजकर 24 मिनट पर एक प्रेस रिलीज में मस्क के साथ हुई डील के बारे में जानकारी दी।
यह डील इसी साल पूरी कर ली जाएगी डील क्लोज होते ही एलन मस्क पास ट्विटर का पूरा कंट्रोल होगा और ट्विटर प्राइवेट कंपनी बन जाएगी। अभी तक ट्विटर पब्लिक कंपनी है। जिसके कई स्टेकहोल्डर्स है एलन मस्क ने कहा था कि ट्विटर को बेहतर बनाने के लिए इसे प्राइवेट बनाना होगा। डील पुरी होते हैं कंपनी प्राइवेट होगी और कई बदलाव होंगे।
ट्विटर खरीदने के बाद वह प्लेटफार्म के सभी यूजर्स को ऑथेन्टिकेट करेंगे ऑथेन्टिकेट यानी टि्वटर पर सभी यूजर्स असली होंगे। मौजूदा समय में ट्विटर पर फर्जी अकाउंट्स और बोट की भरमार है। ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने फिर से कहा है कि वह सभी ट्विटर पर सभी यूजर्स को ऑथेन्टिकेट करेंगे और स्पेम और बोट को खत्म करेंगे। जिसके वजह से लोगों के फॉलोअर्स में भारी कमी आएगी। ट्विटर पर वोट अकाउंट और फेक अकाउंट की भरमार है। ऐसे में लगभग हर ज़्यादा फॉलोअर्स वाले अकाउंट्स के फॉलोअर्स का एक बड़ा हिस्सा तेजी से कम होगा।