छतरगढ़, छतरगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 17 हजार 500 नशे की गोलियां सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक गाड़ी भी जब्त की है।

थानाधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि छतरगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मोतीगढ़ में एक गाड़ी को रुकवाया। जिसकी तालाशी लेने पर उसमें 17 हजार 500 नशीली गोलियां मिली, जिसपर गाड़ी सही पुलिस ने कुलवंत सिंह पुत्र जसपाल सिंह उम्र 25 वर्ष दानेवाला मुक्तसर पंजाब व गुरविंद्र सिंह पुत्र रकबीर सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी मुक्तसर पंजाब को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच पूगल एसएचओ महेश शीला कर रहे है। इस कार्यवाही में थानाधिकारी जयकुमार भादू, सुनील, बिट्टू, गगन व जगदीश आदि उपस्थित रहे।