खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में इन दिनों निराश्रित पशुओं के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। लेकिन प्रशासन है कि निराश्रित पशुओं को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा। ऐसा ही हादसा देर रात खाजूवाला के माधोडिग्गी के पास हुआ। जहां पर सांड से बाइक टकराने पर दो बाइक सवार युवक घायल हो गए। जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार कराया गया। जिसके बाद एक युवक को गंभीर हालत में बीकानेर पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर किया।
मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला के माधोडिग्गी निवासी 30 वर्षीय कुलदीप सोनी व 18 वर्षीय फौजी ओड बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान खाजूवाला-बीकानेर सङक मार्ग पर माधोडिग्गी के पास अचानक से बाइक के आगे सांड आ जाने के कारण बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार करवाया जहा से एक युवक को बीकानेर रैफर किया तो दूसरे का उपचार हॉस्पिटल में जारी है।
गौरतलब है कि खाजूवाला क्षेत्र में आए दिन निराश्रित पशुओं के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं। यहां तक कि कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है। कुछ दिन पहले एक व्यक्ति की मौत होने के बाद उपखंड अधिकारी के द्वारा ग्राम पंचायत को निराश्रित पशुओं को पकड़कर गौशाला में भेजने के आदेश जारी किए। लेकिन वह आदेश कागजों तक ही सीमित रह गये। इस आदेश का कार्य आज तक ग्राम पंचायत के द्वारा शुरू नहीं किया गया। जिसके कारण निराश्रित पशुओं के कारण आए दिन कोई न कोई सड़क हादसा हो रहा है। ऐसे में स्थानीय लोगों में लगातार निराश्रित पशुओं के कारण हो रहे सड़क हादसों को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लगातार प्रशासन से इन पशुओं को पकड़कर गौशाला में भेजने की मांग की जा रही है ताकि आए दिन हो रहे सड़क हादसों से निजात मिल सके।
सीमावर्ती क्षेत्र में निराश्रित पशुओं का आतंक सांड से हुई टक्कर दो घायल
