खाजूवाला में आयोजित रक्तदान शिविर में उमड़े दर्जनों लोग, महज एक घंटे में ही 50 से अधिक यूनिट रक्तदान, देखे विडियो

खाजूवाला, खाजूवाला के बिश्नोई धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर में 600 यूनिट का लक्ष्य रखा गया है। शिविर के शुभारंभ होते ही दर्जनों रक्तदाताओ पहुंचे है। शिविर शुरू होने के मात्र 1 घंटे में 50 यूनिट से अधिक रक्त दान किया जा चुका है।

संचालक डॉ पुनाराम रोझ ने बताया कि महावीर जयंती, वैशाखी पर्व व बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर खाजूवाला की बिश्नोई धर्मशाला में रक्त दान शिविर का शुभारंभ हुआ। जीवन दायनी ब्लड सेवा समिति के विनोद डारा ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में रक्त दान को लेकर लोगों में अति उत्साह है।

https://youtu.be/toIFOXb8jMw
देखे विडियो

जीवन दायनी ब्लड सेवा समिति व मारवाङ जन सेवा समिति द्वारा खाजूवाला में आयोजित शिविर में अपनी सेवाएं दी जा रही है। शिविर में रक्त दाताओं की भीड़ उमड़ रही है। वही अनुमान लगाया जा रहा है कि लक्ष्य के अनुसार 600 यूनिट रक्त एकत्रित कर लिया जाएगा।