खाजूवाला, सविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर 14 अप्रैल को बीकानेर में आयोजित होने वाली सामाजिक एकता व संकल्प रैली को लेकर खाजूवाला क्षेत्र में जनसंपर्क तेज हो गया है। जनसंपर्क के दौरान जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान सरिता चौहान ने कांग्रेस कार्यालय खाजूवाला में कार्यकर्ताओं की बैठक ली व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपकर फीडबैक लिया। इसके साथ ही कांग्रेस कार्यालय में जन सुनवाई भी की गई।
डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंदराम मेघवाल के नेतृत्व में बीकानेर सादुल क्लब मैदान में आयोजित होने वाली सामाजिक एकता व संकल्प रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी।
इसके साथ ही कांग्रेस के द्वारा बढ़ती महंगाई को लेकर भी केन्द्र सरकार को घेरा जाएगा। इस आयोजन में बीकानेर संभाग भर से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भीड़ एकत्रित करने को लेकर लगातार जनसभाएं व जनसंपर्क तेज किया जा रहा है। ऐसे में कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल की पुत्री व जिला परिषद सदस्य सरिता चौहान के द्वारा खाजूवाला के कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर रैली में पहुंचने को लेकर तैयारियों का फीडबैक लिया और अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी। खाजूवाला क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में पहुंचने का आह्वान किया। इसके साथ ही जिला परिषद सदस्य के द्वारा कार्यालय में कार्यकर्ताओं व आमजन की जनसुनवाई की।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सरिता चौहान ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया। एकता व भाईचारे के साथ सभी मिलकर 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती मनाएंगे और सब मिलजुल कर भाईचारे के साथ रहे इसी का संदेश दिया जाएगा।