खाजूवाला, क्षेत्र में सरेआम सड़क मार्गों पर गाड़ियों में अवैध रूप से गैस रिफ्लिंग करते हुए देखे जा सकते हैं। ऐसे में ग्रामीण अवैध रूप से गैस रिफलिंग कर हादसों को न्योता दे रहे हैं। ऐसा दर्शय खाजूवाला के सीओ कार्यालय के पास रावला सड़क मार्ग पर शुक्रवार दोपहर को देखा गया जहां सरेआम हाईवे सड़क के किनारे खड़ी एक कार में अवैध रूप से गैस रिफ्लिंग की जा रही थी।
यदि गैस लीक होती तो एक बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी। ऐसे में प्रशासन व पुलिस को समय रहते ऐसे अवैध रूप से हो रही गैस बिक्री पर कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि कोई दुर्घटना होने से पहले उसे रोका जा सके।
गौरतलब है कि खाजूवाला कस्बे में सरेआम अवैध रूप से गैस बिक्री व होटलों पर घरेलू सिलेंडरों का उपयोग किया जाता है। लेकिन न तो प्रशासन और ना ही पुलिस इस पर कोई कार्रवाई कर रही। ऐसे में व्यवसायिक उपयोग में घरेलू सिलेंडरों का उपयोग होटलों पर सरेआम होता देखा जा सकता है।
गर्मी का मौसम है और इस मौसम में यदि इस तरह से घरेलू सिलेंडरों का सरेआम उपयोग के कारण कोई बड़ी दुर्घटना कभी भी हो सकती है। ऐसे में समय रहते प्रशासन व पुलिस को इस पर अंकुश लगाना चाहिए।