13 अप्रैल को मनाई जाएगी बाबा साहब की जयंती-रवि शेखर


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती बीकानेर में धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। खाजूवाला के जाट धर्मशाला में राष्ट्र समर्पित युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शेखर मेघवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबासाहेब ने संविधान लिखा और पूरे देश को उसको माना उसी का ही परिणाम है कि मजदूरी करने वालों का समय 8 घंटे क्या हुआ जबकि संविधान बनाने से पूर्व 12 घंटों से अधिक समय तक मजदूरी करवाई जाती थी।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब को पूरी दुनिया ने माना है बाबा साहब अगर संविधान नहीं लिखते तो आज हमें वह आजादी नहीं होती जो हमें अब है,
उन्होंने कहा कि बुधवार 13 अप्रैल को रेलवे ग्राउंड बीकानेर में 11:00 बजे बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी इसके लिए खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र की खाजूवाला, दंतोर, पूगल व छतरगढ़ से हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे, पूरे क्षेत्र में बाबा साहब की जयंती को लेकर पूरे क्षेत्र में आमजन में उत्साह है। कार्यक्रम में समर्पित राष्ट्र संघ समर्पित युवा मंच राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट मुकेश गोदारा, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह सिद्धू, भाजपा नेता थान सिंह भाटी, किसान मोर्चा जिला महामंत्री शिवकुमार मारु, पंचायत समिति सदस्य दिलीप जालंधर, युवा नेता राकेश कस्वां ने संबोधित किया।

इस अवसर पर जगविन्द्र सिंह, थान सिंह भाटी, राकेश कस्वां, राजेंद्र बेनीवाल, राजकुमार यादव, जीत सिंह, डॉ जे एस संधू, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल, राधेश्याम बिश्नोई, ओम नाई, प्रमोद बिश्नोई, कैलाश ओझा, सुमेर सिंह सोढा, अमित ज्याणी, राजेंद्र सिंह कालवा, रामदेव सोनी, रिछपाल बिश्नोई, दिलीप, भागीरथ नायक, लखबीर सिंह करनावल, शीशपाल राजपुरोहित विकास भादू, गोपी राम मेघवाल आदि उपस्थित रहे।