महाजन, (लूणाराम वर्मा) महाजन व आसपास के ग्रामीण अंचल में सोमवार से आगाज हुए दो दिवसीय गणगौर पर्व का समापन मंगलवार को किया गया। कस्बे सहित कई जगहों पर गणगौर की सवारी शाही लवाजमें के साथ निकाली गई वहीं घरों में परम्परागत पकवान बनाकर गणगौर को भोग लगाया गया।
कस्बे में भवानी सिंह के नेतृत्व में राजघराने के सदस्यों ने गढ़ से गणगौर की सवारी निकाली वहीं लक्ष्मीनाथ मंदिर से ईसर की सवारी भी निकाली गई। गणगौर की सवारी को देखने के लिए गढ़ के आगे मेला लग गया। इससे पूर्व गढ़ में गणगौर का पूजन किया गया व महिलाओं ने नृत्य किया। राजघराने के भवानीसिंह ने बताया कि मंगलवार को गणगौर की सवारी गढ़ से रवाना होकर कुएं तक गई। जहां गणगौर की खोळ भराई की रस्म निभाई गई। घरों व विभिन्न मोहल्लों में भी जगह-जगह गणगौर का पूजन किया गया।
घरों में ढोकले बनाकर गणगौर को प्रसाद चढ़ाया गया। समीपवर्ती जैतपुर में भी गणगौर का मेला भरा गया। इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।