बीकानेर, यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा पवनपुरी स्थित मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह, सेवा आश्रम में आवासित बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।
सोसायटी के अध्यक्ष अक्षय खत्री ने बताया कि शिविर में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ असवाल, फिजीशियन डॉ. विनोद असवाल तथा ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अविरल असवाल ने सेवाएं दी। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विजय खत्री, चेयरमैन राजेंद्र जोशी, शशांक, फातमा खान तथा अमन गुप्ता आदि मौजूद रहे। इस दौरान 100 हाइजीन किट वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि ऐसे शिविर प्रतिमाह आयोजित किए जाएंगे।