8 केवाईडी में पुलिस सीओ कायल व सीआई शेखावत ने लोगों को दी जानकारियां


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, पुलिस थाना खाजूवाला की ग्राम पंचायत 8 केवाईडी में पुलिस पब्लिक पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों पुरूष, महिलाएं उपस्थित रहे। सीओ अंजुम कायल के साथ स्थानीय समस्याओं की जानकारी ली तथा उनको ग्राम रक्षक सुरक्षा सखी जैसी योजनाओं की जानकारी दी।
थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि खाजूवाला पुलिस द्वारा 8 केवाईडी में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम रक्षक, महिलाएं व पुरुष आदि को बुलाया गया। इस बैठक में वृताधिकारी अंजुम कायल ने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी। इसी के साथ ही यातायात नियमों तथा क्षेत्र में को अपराध मुक्त करवाने में पुलिस की का सहयोग करने का भी कहा। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।