खाजूवाला, शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत को याद किया गया। गुरुद्वारा खाजूवाला में शहीदी दिवस मनाया गया। गुरुद्वारा सिंह सभा खाजूवाला के प्रधान बलदेव सिंह बराड़ ने बताया कि भगत सिंह के साथ सुखदेव व राजगुरु ने भी भारत की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ गए। इन वीर सपूतों की शहादत प्रेरणाश्रोत हैं। इससे पूर्व शहीद दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को याद किया गया। इस दौरान डॉ. जेएस. संधू, हनीफ़ नागौरी, पुष्पेंद्र सिंह, श्यामसुंदर शर्मा, हिमांशु बजाज, हरी पूनियां, मंगल सिंह रामगढ़िया आदि मौजूद रहे।