खाजूवाला, अनूपगढ शाखा की नहर केवाईडी के अन्तिम छोर पर पेयजल पानी नहीं पहुँचने से डिग्गियां खाली पड़ी हैं। अन्तिम छोर के लोगों के लिये अभी पेयजल संकट मंडरा रहा है। जबकि नहरबंदी आगे बाकी है।
पंचायत समिति सदस्य रामकुमार गोदारा ने बताया कि अनूपगढ़ शाखा में विभाग द्वारा पानी बंद कर दिया गया है। जिसके बाद अब किसानों का अंतिम छोर के लोगों को पेयजल संकट को लेकर बड़ी चिंता सामने देखी जा रही है। केवाईडी नहर के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचने के कारण किसान काफी परेशान भी है।जिसके बारे में सिंचाई विभाग को अवगत करवाने के बावजूद 42 केवाईडी की डिग्गी खाली पड़ी। वहीं कई जगह कुछ विभाग द्वारा नहर में बर्मा लगाकर ग्रामीण क्षेत्र की डिग्गियां व किसानों की डिग्गियां भरवाई जा रही है। जबकि अन्तिम छोर के लोग पेयजल के लिये तरस रहे हैं। नहर में पानी कम होने व पीछे ट्रेक्टर व बरमे द्वारा पानी उठाने से अन्तिम छोर पर पानी नहीं पहुंचा हैं। ग्रामीणों की मांग हैं कि अन्तिम छोर पर बसे गांवों की डिग्गियों में पेयजल भण्डारण की व्यवस्था की जाये जिससे पेयजल संकट नहीं आये। ग्रामीणों का आरोप है कि बार बार अवगत करवाने के बाद भी डिग्गी खाली पड़ी हैं। अन्तिम छोर के लोगों को अपनी हर समस्या के लिये संघर्ष करना पड़ता हैं।