खाजूवाला, पंचायती राज से जुड़ी सरपंचों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करवाने की माँग की गई हैं। इस संबंध में सोमवार को सरपंच एसोसिएशन खाजूवाला के अध्यक्ष खलील खान पड़िहार के नेतृत्व में सरपंचों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल से मिला और मांगों के निस्तारण को लेकर ज्ञापन सौंपा।
सरपंच एसोसिएशन व ठेकेदार एसोसिएशन अध्यक्ष खलील खां पड़िहार ने बताया कि पंचायत समिति खाजूवाला की वर्तमान बीएसआर रेट के मुकाबले बाजार में निर्माण सामग्री अधिक ऊंचे दामों में मिल रही है, जिस कारण से पंचायतों में विकास कार्य ठप हो गए हैं। इसके साथ साथ ब्लॉक खाजूवाला से बीएसआर जिला कमेटी में 2 सदस्यों को भी मनोनीत किया जावे। ताकि वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया जा सके। वर्तमान में खाजूवाला ब्लॉक से कोई सदस्य मनोनीत नहीं है। जिसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है ब्लॉक खाजूवाला की बीएसआर रेट में सुधार करने की मांग की गई है।
इस दौरान ग्राम पंचायत सियासर चौगान के सरपंच खलील खां पड़िहार, 7 पीएचएम से ओमप्रकाश मेघवाल, माधोडिग्गी से शौकत अली, 40 केवाईडी से रामेश्वर लाल गोदारा, 8 केवाईडी से कृष्ण मेघवाल, 2 कालूवाला से कालूराम भाटी आदि मौजूद रहे।