कुछ लोग ‘घर की कांग्रेस’ बनाना चाहते हैं…. पांच राज्यों की हार पर बेबाक बोले कपिल सिब्बल
कपिल सिब्बल का सवाल, राहुल गांधी ने किस हैसियत से सीएम की घोषणा की
बोले, मैं सब की कांग्रेस चाहता हूं, लेकिन कुछ लोग घर की कांग्रेस चाहते हैं
नई दिल्ली, यूपी और पंजाब सहित 5 राज्यों में हार के बाद कांग्रेस हाईकमान ने कार्रवाई करते हुए इन प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा है। पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। कहा- सोनिया गांधी ने यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा देने के लिए कहा है।
CWC की मीटिंग के बाद सोनिया गांधी एक्शन में हैं। उन्होंने पांचों राज्यों के प्रेसिडेंट्स को इस्तीफा देने के लिए कहा है।
उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा :-
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेज दिया है। सोशल मीडिया पर लेटर शेयर करते हुए गोदियाल ने लिखा- हाईकमान के आदेश के बाद मैंने अपना इस्तीफा भेज दिया है। हार की नैतिक जिम्मेदारी मेरी है। संगठन के तमाम कोशिशों के बावजूद हम सरकार नहीं बना पाए। वहीं यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी अपना इस्तीफा हाईकमान को भेज दिया है।
कांग्रेस के दिग्गज नेता और जी-23 ग्रुप में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि 2014 से ही पार्टी नीचे की ओर जा रही है। हम एक के बाद एक राज्य हारते चले गए। ऐसे में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों को देख वह हैरान नहीं हुए। उन्होंने कहा कि हाल में कई महत्वपूर्ण लोग पार्टी छोड़कर चले गए… जिन पर नेतृत्व को भरोसा था…. कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं। रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक के बाद इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सिब्बल ने कहा कि वह ‘सब की कांग्रेस’ बनाना चाहते हैं लेकिन कुछ लोग ‘घर की कांग्रेस’ बनाना चाहते हैं।