खाजूवाला, खाजूवाला में हत्या का मामला सामने आया हैै, जानकारी के मुताबिक युवक की गला काट कर हत्या कर दी गई है। तड़पते हुए युवक ने मरने से पहले सच्चाई बतााई। ठेकेदार की शिकायत पर पूर्व कार्मिक को हटाने पर उसने उस व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी जिसे उसके स्थान पर लगाया था। मंगलवार सुबह खाजूवाला थाना क्षेत्र के तीन पीडब्ल्यूएम जीएसएस परिसर की घटना है। अपने साथियों के साथ आए आरोपी ने संविदा कार्मिक धारदार हथियार से गला रेत दिया और उसे लहूलुहान हालत में छोड़ कर भाग गए। सुबह के समय अचानक हुए घटनाक्रम से वहां मौजूद लोग सकपका गए। वह उसे घायलावस्था में स्थानीय अस्पताल ले गए जहां से उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
खाजूवाला एसएचओ अरविन्द सिंह शेखावत ने बताया कि 25 वर्षीय 29 केवाईडी निवासी ओमप्रकाश कुम्हार अभी सप्ताहभर पहले ही तीन पीडब्ल्यूएम जीएसएस पर संविदा के तहत काम पर लगा था। इससे पहले इस जीएसएस पर एक अन्य युवक काम करता था। पूर्व में काम करने वाला युवक ओमप्रकाश से रंजिश रखने लगा। मंगलवार सुबह वह अपने दो साथियों के साथ जीएसएस पर आया और ओमप्रकाश पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। उसे लहूलुहान हालत में छोड़ कर भाग गए।
विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय कुमार गोठवाल ने बताया की तीन पीडब्ल्यूएम जीएसएस में पिछले डेढ़ साल से कार्यरत कर्मचारी को शिकायत मिलने पर ठेकेदार द्वारा हटवा कर वहां पर नए कर्मचारी ओमप्रकाश कुम्हार को पिछले पांच-छह दिन पहले ही लगाया गया था। मंगलवार सुबह अचानक पूर्व कर्मचारी अपने साथ कुछ युवको के साथ जीएसएस में पहुंचा और संविदा पर लगाए गए कर्मचारी ओमप्रकाश कुम्हार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करते हुए गला काट दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया व सीएचसी खाजूवाला में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया। जहां ओमप्रकाश की मौत हो गई।
वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल ओमप्रकाश ने कागज पर लिखकर आरोपी व उसके साथ आए युवकों के नाम भी पुलिस को बताए। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है। वहीं पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी सुरेश नायक सहित एक और युवक को राऊण्ड अप किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक का बीकानेर में मेडिकल बॉर्ड द्वारा पोस्ट मार्टम करवाया गया है।