बीकानेर, उपभोक्ता अधिकार दिवस पर संरक्षण मंच द्वारा कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर, विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर उपभोक्ता अधिकार संरक्षण मंच द्वारा जिला रसद कार्यालय और उपभोक्ता मामलात विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल ने की।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि जिला रसद विभाग के नरेश प्रजापत, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की अधिष्ठाता डा. दीपाली धवन, जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य, समाजसेवी राजेश चूरा और सुनीता शर्मा उपस्थित रहे।

इस दौरान ओम सोनगरा,  धर्मेंद्र छंगाणी, प्रहलाद ओझा, सोहेल भाटी, ऋतु गौड़, अंकिता माथुर, तबस्सुम शमा, समीर गोयल, मिस्टर बीकाणा अशोक बोहरा, मिस मरवन रुचिका बागड़ी, भारत प्रकाश श्रीमाली का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में प्रिया कंवर और नन्ही बालिका रुचिका आचार्य ने मेहमानों का तिलक लगाकर स्वागत किया। स्वागत भाषण मंच के राष्ट्रीय संयोजक वीरेन्द्र आभानी ने दिया एवं संगठन का परिचय राष्ट्रीय अध्यक्ष मेघराज आचार्य द्वारा प्रस्तुत किया गया। मंच के जिलाध्यक्ष विजय सिंह शेखावत द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम में मंच के राष्ट्रीय महासचिव अजय त्यागी, राष्ट्रीय सह संयोजक राजेंद्र छंगाणी, मधु शर्मा, सीता रामावत, एकता जोशी, मंच के विधि सलाहकार कुंवर नियाज़ मोहम्मद, मनीष पुगलिया, बीकानेर जिला प्रभारी अभिषेक सिंह शेखावत, गुलाम साबिर, सत्यनारायण, लोकसिंह, विजय सेन, सप्रेम जोशी, रामस्वरूप गहलोत, प्रीति कंवर उपस्थित रहे। मंच संचालन राजेंद्र आचार्य ने किया।