अवैध शराब का मुद्दा विधानसभा में उठा तो पुलिस हरकत में आई

R खबर, 11 मार्च को बयाना विधायक अमर सिंह ने हथकढ़ शराब का मुद्दा उठाया था। जिसमें विधायक अमर सिंह ने कहा था कि उनके विधानसभा इलाके में हथकढ़ शराब बनाने के कई कारखाने चल रहे हैं। लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। जिसके बाद पुलिस आज एक्शन में आई और नगला खार गांव में पुलिस की 8 टीमों ने एक साथ अलग-अलग जगह दबिश दी।

भरतपुर जिले के बयाना विधानसभा के विधायक अमर सिंह ने विधानसभा में हथकढ़ शराब का मुद्दा उठाया तो भरतपुर पुलिस हरकत में आई। रविवार को पुलिस की 8 टीमों ने एक साथ रुदावल थाना इलाके के नगला खार गांव में शराब बनाने की 8 ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस को देख शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया और वह मौके पर फरार हो गए। पुलिस ने 8 भट्टियों को नष्ट कर दिया। इसके अलावा जमीन में गढ़ी 1 हजार लीटर वॉश को नष्ट किया है। पुलिस ने 6 शराब माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।