ऊर्जा मंत्री, पूर्व प्रधान स्व. आर्य की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा और रक्तदान शिविर

बीकानेर, बरसिंगसर में श्रद्धांजलि सभा और रक्तदान शिविर पूर्व प्रधान स्व.भोमराज आर्य की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर भोमराज आर्य सर्वजन परमार्थ ट्रस्ट की ओर से आयोजित किया।

मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। गंभीर बीमार और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के जीवन की रक्षा के लिए यह सबसे बड़ा माध्यम बनता है। यह आयोजन उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि जनसेवा का यह जज्बा बनाए रखें, जिससे जरूरतमंद व्यक्ति को संबल दिया जा सके। उन्होंने कहा कि भोमराज आर्य ने सदैव पीड़ित और शोषित व्यक्ति की सेवा और सहायता को प्राथमिकता दी। वह सच्चे जनप्रतिनिधि थे, जो सदैव आमजन से जुड़े रहते थे। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा ऐसे आयोजन समय-समय पर किए जाएं,जिससे स्व. भोमराज आर्य की यादें चिरस्थाई बनी रहे तथा युवा उनके आदर्शों का अनुसरण कर सकें।

केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने कहा कि स्व. भोमराज आर्य जमीन से जुड़े जनप्रतिनिधि थे। उन्होंने नई पीढ़ी को राजनीति में पर्याप्त अवसर दिए। आज के दौर में ऐसे सिद्धांतों की महत्ती आवश्यकता है।

इस दौरान राम निवास, पूर्व पार्षद नंदराम गोदारा, सरपंच भंवरी देवी, सरपंच बज्जू मोहन लाल गोदारा, पूर्व सरपंच रूघा राम, जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश गोदारा, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सीवर, पंचायत समिति सदस्य अनुराधा,  चारण सभा के अध्यक्ष माधोदान चारण, अलका चौधरी, शिवलाल गोदारा आदि मौजूद रहे।