खाजूवाला, बीएसएफ ने सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत 2 कालूवाला में रखा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, सीमावर्ती गांव 2 कालूवाला में 114 वी वाहिनी सीमासुरक्षाबल द्वारा सेक्टर बीकानेर व कमांडेंट के निर्देशन में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान इकाई द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच दवा का वितरण भी किया गया। शिविर में कुल 200 मरीजों को चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया।

सरपंच प्रतिनिधि कालू राम भाटी ने बताया कि ग्राम पंचायत 2 कालुवाला में बीएसएफ द्वारा सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें डॉ. बाला द्वारा चिकित्सा परामर्श देकर लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई। सिविक एक्सन प्रोग्राम कार्यक्रम का शुभारंभ वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी अरुण कुमार ध्यानी द्वारा किया गया। स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा सुविधा का लाभ ग्रामीणों ने उठाया।

कार्यक्रम में डिप्टी कामन्डेड प्रशांत चौहान, कम्पनी कमाण्डर मनोज कुमार, अरुण कुमार, राकेश चंदोलिया, ईश्वर सिंह रावत, अरुण कुमार, सरपंच प्रतिनिधि कालूराम भाटी, वरिष्ठ अध्यापक लक्ष्मीनारायण शर्मा, पन्नालाल गोयल जितेन्द्र गोदारा, वार्डपंच मंगलाराम, भूपेन्द्र बेरड़, एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी आदि उपस्थित रहे।