खाजूवाला, वार्षिक उत्सव के मौके पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति

खाजूवाला, राज्य सरकार के निर्देशन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 3 पी डब्ल्यू एम खाजूवाला में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और भामाशाहों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि 114 वीं वाहिनी बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट विनोद कुमार बङसरा, वशिष्ठ अतिथि सरपंच 3 पीडब्ल्यूएम भागीरथ बाजीगर, पदमाराम चौहान मुस्से खां दईया, राम कुमार गोदारा, अजय डेलू आदी मौजूद रहे।

प्रधानाचार्य भागीरथ मेघवाल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बीएसएफ 114 वीं वाहिनी डिप्टी कमांडेंट विनोद बङसरा ने संबोधित किया।

इस मौके पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामप्रताप मीणा ने संबोधित करते हुए बच्चों को शिक्षा से जोड़ने व नियमित रूप से विद्यालय आने ओर अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर पहुंचे पूर्व सरपंच पदमाराम चौहान ने संबोधित किया ओर कहा कि विद्यालय में शिक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल के प्रयासों से करवाया जाएगा। ताकि बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त हो सके।

भामाशाहों ने विद्यालय में शिक्षण से संबंधित सहयोग किया और विद्यालय प्रबंधन समिति व प्रधानाचार्य भागीरथ मेघवाल के द्वारा पहुंचे हुए सभी अतिथियों का मान सम्मान व भामाशाहों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।