खाजूवाला, मृतक के परिजन को सौंपा दस लाख रूपए का चैक

खाजूवाला, दी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक बीकानेर शाखा पूगल की दंतोर ग्राम सेवा सहकारी समिति के ऋणी सदस्य 17 बीएलडी निवासी धनराज कुम्हार सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके वारिसान को 10 लाख रुपए मृतक सदस्य की वारिसान पुत्री कृष्णा देवी को शाखा प्रबंधक जनक तनेजा समिति व्यवस्थापक महिपाल सारस्वत समिति अध्यक्ष के द्वारा चैक सौंपा गया।

समिति व्यवस्थापक महिपाल सारस्वत ने बताया कि मृतक सदस्य धनराज दंतोर ग्राम सेवा सहकारी समिति का सदस्य था। जिनका खाता निरंतर सही चल रहा था, समिति एवं बैंक द्वारा दुर्घटना बीमा करवाया जाता है। 28 अगस्त 2021 को धनराज कुमार मोटरसाइकिल लेकर आ रहा था, तो बकड़ा गाँव के पास अचानक पशु आने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई और पीबीएम मे उनकी मृत्यु हो गई।

इसकी जानकारी समिति व्यवस्थापक को मिलते ही बैंक के प्रबंध निदेशक महोदय तुरंत अवगत कराया गया। प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह के निर्देशानुसार मृतक सदस्य को बीमा का लाभ दिलाने हेतु दावा कलेम तैयार कर दंतौर ग्राम सेवा सहकारी समिति लि द्वारा बैंक को प्रस्तुत किया गया। प्रबंध निर्देशक बैंक प्रबंधक एवं प्रधान कार्यालय स्टाफ द्वारा दावा क्लेम फार्म बीमा कंपनी को बेचकर सदस्य को कलेक्ट दिलाने हेतु लिखा गया। जिसके फोन 100 रुपए क्लेम 10 लाख प्राप्त हुआ। जिसका 8 लाख की एफडी 2 लाख नगद, दी सेन्ट्रल कोपरेटिव बैंक बीकानेर के चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, शाखा प्रबंधक जनक तनेजा, समिति व्यवस्थापक महिपाल सारस्वत, अ.गफ्फूर, दंतौर सरपंच रज्जाक खां, ग्राम विकास अधिकारी रामस्वरूप मीणा, सम्मेवाला व्यवस्थापक प्रमोद शर्मा, पीरणवाली व्यवस्थापक बुटासिंह, श्योपत बिरड़ा के द्वारा मृतक के वारिस नोमानी को दिया गया। इस मोके पर रणवीर जी भांभू, जियाराम पूनिया, कृष्ण सथोड, मनीराम डारा, दिनेश देहड़ू, प्रभू राम घोड़ेला, शिव भगवान पूनिया, अध्यापक सावरमल मीणा, संदीप आदि किसान मौजूद रहे।

मृतक के परिजनों ने व्यवस्थापक महिपाल सारस्वत, ओर द सेन्ट्रल कोपरेटिव बैंक ओर समिति का आभार व्यक्त किया।

व्यवस्थापक ने किसानों को समिति से होने वाले बीमा प्रधानमंत्री फसल बीमा, सहकार दुर्घटना बीमा, सहकार सुरक्षा जीवन सभी के बारे में जानकारी दी।