R खबर, कोरोना काल के दौरान ट्रैनों के AC कोच में चद्दर, तकिया ,कम्बल व पर्दो पर प्रतिबन्द लगाया गया था। जिसे अब रेल मंत्रालय ने हटा लिया है। जल्द ही ट्रेनों में ये सुविधा पुनः शुरू हो जायेगी।
लॉकडाउन के दौरान जितने भी प्रतिबन्द लगाये थे अब वो सभी हटा दिए गये है। अब हर इंसान अपनी पहले जैसी साधारण जिन्दगी जी सकता है।