अवैध डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खाजूवाला, बीकानेर महानिरीक्षक के द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत दंतोर पुलिस ने आज गुरुवार को कार्रवाई करते हुए 10 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। दंतोर थानाधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि बीकानेर महानिरीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस अधीक्षक योगेश यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व खाजूवाला वृत्ताधिकारी अंजुम कायल के निकट सुपरविजन में दंतौर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को भारतमाला सड़क 20 केएचएम न्यू जंभेश्वर भोजनालय के पास खड़े मालाराम बिश्नोई के पास से 10 किलो डोडा पोस्त बरामद किया।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए 27 वर्षीय छितरबेरा भोजासर फलोदी निवासी मालाराम पुत्र गणपत राम साहरण को गिरफ्तार कर जांच शुरू की है।

पुलिस के द्वारा आरोपी से अवैध डोडा पोस्त की खरीद बाबत गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी हरपाल सिंह, कांस्टेबल शैलेंद्र, कुलदीप, गजानंद, शीशपाल व चालक कुलदीप मौजूद रहे।