खाजूवाला, 127 वी वाहिनी बीएसएफ मुख्यालय सतराणा में सीमा भवानीयो के द्वारा मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
127 वी वाहिनी बीएसएफ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में वीर भवानी सीमा प्रहरियों द्वारा कविता प्रतियोगिता, एकल न्रत्य, एकल गायन, आँखो पर पट्टी बांधकर हथियारों को खोलना जोड़ना, भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा की किस प्रकार हिफाजत गश्त नाकाबंदी, केमल राइडिंग के द्वारा दिन-रात भारतीय सीमाओं की गश्त का प्रत्यक्ष प्रदर्शन वाहिनी मुख्यालय में उप निरीक्षक निर्मला मीणा व उसकी टीम के द्वारा दिखाया गया।
सीमा सुरक्षा बल में वीर भवानी प्रहरी हर कार्ये को वीर प्रहरियों की तरह अंजाम देती है कि वीर भवानी प्रहरी किसी भी बीएसएफ कार्यों में वीर प्रहरियों से कम नही है अभिलाषा पूनिया उपखंड अधिकारी घड़साना, नीरा पंवार वाहिनी बावा अध्यक्षता ने सभी बीएसएफ वीर भवानी प्रहरियों एवम उनके परिजनों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कि हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। इस अवसर पर वाहिनी की समस्त महिलाए, एनसीए स्कूल के विद्यार्थी, वाहिनी परिसर के विद्यार्थी एंवम बच्चे उपस्थित रहे।