बीकानेर, श्री मां करणी टूर एंड ट्रेवल्स का उद्घाटन

बीकानेर, गंगाशहर क्षेत्र में राजस्थान भू दान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा ने शनिवार को नोखा रोड पर श्री मां करणी टूर एंड ट्रेवल्स का उद्धघाटन किया।

जिसमे हरी राम चौधरी, कमल नाई, सुनील दफ्तरी, सुरेश दफ्तरी , ब्लू सिटी टूर के सलीम खान, भगवान जाट, नरेश, पवन, बालाजी टूर के हीरा लाल, धन्ना राम, भगवानाराम, रामचन्द्र, राम कुम्हार, जीवनराम, गिरधारीलाल कुम्हार आदि उपस्थित रहे।