खाजूवाला, जल उपभोक्ता संगम समितियों के 18 अध्यक्षों के चुनाव में 12 बने निर्विरोध अध्यक्ष

खाजूवाला, सिंचाई विभाग अधिशासी अभियंता कार्यालय के अंतर्गत जल उपभोक्ता संगम समिति अध्यक्षों के चुनाव चल रहे हैं। जिसमें कुछ स्थानों पर चुनाव हुए है तथा कहीं निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए है।
अधिशासी अभियंता नीतीश कुमार नागर ने बताया कि कुंडल वितरिका 2 में निर्विरोध अध्यक्ष पद पर रमेश कुमार पुत्र श्रवन कुमार, कुंडल वितरिका 3 में निर्विरोध अध्यक्ष अशोक पुत्र देवीलाल, कुंडल वितरिका 4 में निर्विरोध अध्यक्ष देवाराम पुत्र मोहन लाल नायक, बन्दलीवाला वितरिका 1 में अध्यक्ष सुभाष चंद्र पुत्र बलवंत राम, बन्दलीवाला वितरिका 2 में अध्यक्ष निर्विरोध महेंद्र कुमार पुत्र दौलतराम, बन्दलीवाला वितरिका 3 में निर्विरोध अध्यक्ष बुल्ले खां पुत्र हाजी बक्से खां, बन्दलीवाला वितरिका 4 में अध्यक्ष पूर्णाराम पुत्र भागीरथ राम, बन्दलीवाला वितरिका 5 में अध्यक्ष आनंद कुमार, बन्दलीवाला वितरिका 6 में अध्यक्ष सोहनलाल पुत्र मदनलाल, बन्दलीवाला वितरिका 7 में निर्विरोध अध्यक्ष राकेश कुमार पुत्र साहबराम, बन्दलीवाला वितरिका 8 में अध्यक्ष अंग्रेज सिंह पुत्र प्यारा सिंह, बन्दलीवाला वितरिका 9 में निर्विरोध अध्यक्ष रामस्वरूप, बन्दलीवाला वितरिका 10 में अध्यक्ष निर्विरोध रामचन्द्र पुत्र किशनाराम, बन्दलीवाला वितरिका 11 में निर्विरोध अध्यक्ष राकेश कुमार पुत्र बीरबलराम जाट, खोयेवाली वितरिका 1 में निर्विरोध रामकुमार पुत्र जयमराम, खोयेवाली वितरिका 2 में निर्विरोध अध्यक्ष पृथ्वीराज पुत्र ओमप्रकाश, खोयेवाली वितरिका 3 में निर्विरोध अध्यक्ष पुनाराम पुत्र किशनाराम को चुना गया है। जिन्हे प्रमाण-पत्र दिया गया है।