बीकानेर, लूणकरणसर के हनुमान मंदिर परिसर में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खाद्य लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में कुल 94 आवेदन आये जिनमें से 42 लाइसेंस अधिकारीयों ने तुरन्त जारी किये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली व संजय शर्मा द्वारा आवेदनों की जांच कर लाइसेंस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण की। शिविर में लूणकरणसर, कालू, महाजन, अर्जुनसर व बामनवाली के व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर लाभ उठाया। इस अवसर पर खुदरा व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष नवरतन अग्रवाल,मंत्री विकास सांड तथा सचिव कँवर लाल सेठिया द्वारा व्यापारियों को फूड लाइसेंस बनवाने के लिए प्रेरित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत राज्य खाद्य आयुक्त के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न तहसीलों पर खाद्य लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिले में कोलायत व खाजूवाला के बाद लूणकरणसर में शिविर आयोजित किया गया है। अब तक शिविरों में 170 लाइसेंस मौके पर जारी किए जा चुके हैं।