अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, पैडमैन फिल्म 6 मार्च को सिनेमा हॉल में नि:शुल्क

जयपुर, 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने बताया कि राज्य एवं जिला स्तर पर 5 से 8 मार्च तक चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य महिलाओं को सशक्तिकरण के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करना है। जिसके तहत 6 मार्च को प्रात:9 बजे पैडमैन फिल्म राजमन्दिर सिनेमा हॉल में नि:शुल्क दिखाई जाएगी।

प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि  प्रदेश की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा के निर्देश हैं कि प्रदेश में इस बार अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस  को ग्राम पंचायत स्तर तक मनाया जाए और कार्यक्रम में अधिकाधिक महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। इस हेतु निदेशालय महिला अधिकारिता तथा निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं के अधिकारियों एवं समस्त जिला कलेक्टर्स  को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चत करने के लिए निर्देशित गया है। कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग एवं सूचना प्रौद्यौगिकी विभाग भी सहभागिता कर रहे हैं।