खाजूवाला-बीकानेर, सड़क मार्ग पर क्रूजर गाड़ी ने मारी टैक्सी को टक्कर चालक सहित पांच लोग हुए घायल सीएचसी में करवाया प्राथमिक उपचार

खाजूवाला, खाजूवाला से बीकानेर सङक मार्ग पर विनायक पेट्रोल पंप के आगे एक क्रूजर गाड़ी ने थ्री व्हीलर टैक्सी को टक्कर मार दी जिसके वजह से टैक्सी चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। जिसमें 2 महिला भी शामिल है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार किया गया सूचना के बाद पुलिस मौके पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला से ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों को छोड़ने जा रही टैक्सी को बीकानेर की ओर से आने वाली एक क्रूजर गाड़ी ने टक्कर मार दी जिसकी वजह से टैक्सी चालक 35 वर्षीय वार्ड नंबर 2 निवासी राजेंद्र प्रसाद, सामरदा ईट भट्टा पर मजदूरी करने वाली महिला 35 वर्षीय पुष्पा देवी, परमा देवी, 48 वर्षीय भंवरलाल ओर 12 वर्षीय कमल भी चोटिल हो गया। हादसे के बाद पुलिस मौके पहुंची है वह दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच की।