R खबर, छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र छत्तरगढ़ के गांव राजासर भाटियान में गत दिन शनिवार को लाठियों से पीट-पीटकर वृद्ध को मौत के घाट उतारने वाले तीन आरोपियों को छत्तरगढ़ पुलिस ने छत्तीस घंटे अंदर गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
छत्तरगढ़ थानाधिकारी जय कुमार भादू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हत्या की वारदात के तुरंत बाद से ही आरोपियों की धरपकड़ तेज करते हुए मंगलवार सुबह तीनों आरोपियों को शराब के नशे में लाठियों से पीट पीट कर राजासर भाटियान निवासी केसूराम पुत्र मंगलाराम मेघवाल की हत्या के आरोप में मुंशीराम पुत्र जोराराम मेघवाल निवासी बरजू, कोजाराम पुत्र जेठाराम मेघवाल निवासी पूगल व दलाराम पुत्र मोहनराम मेघवाल निवासी राजासर भाटियान आदि को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
थानाधिकारी जय कुमार भादू ने बताया कि तीनों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में मजिस्ट्रेट समक्ष पेश कर हत्या के मामले में पूछताछ के लिए रिमांड लिया जाएगा। गौरतलब है कि छत्तरगढ़ पुलिस मृतक केसूराम मेघवाल की शनिवार रात्रि को सिर में लाठियों से वार करते हुए हत्या कर मौके से फरार हुए तीनों आरोपियों को इस घटना के छत्तीस घंटों के भीतर गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है। मृतक केसूराम के बेटे खेताराम मेघवाल ने तीनों आरोपियों खिलाफ पुलिस थाना में हत्या का मामला दर्ज करवाया था।
मामला :-
राजासर भाटियान गांव में किस्तूराराम मेघवाल के पुत्र और पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए तीनों जनें आएं थें। इस दौरान शादी की खुशी में गत शनिवार रात्रि को शराब की पार्टी कर रहे थें। तीनों आरोपी शराब के नशे में खेताराम घर का दरवाजा खटखटाया तब खेताराम के पिता केसूराम मेघवाल चिलम पी रहा था। उसने उठकर दरवाजा खुलते ही आरोपियों ने ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। इस दौरान केसूराम मेघवाल को अधमरा छोड़कर भाग गए। उसके परिजनों द्वारा नजदीक अस्पताल में ले गए। जहां बीकानेर रेफर कर दिया उसी दौरान बीकानेर जाते समय रास्ते में गंभीर स्थिति लहूलुहान केसूराम मेघवाल ने अपना दम तोड़ दिया।