R खबर, रूस-यूक्रेन के मध्य चल रहे युद्ध के दौरान बीकानेर के पब्लिक पार्क में रशियन पिता और यूक्रेनी मां की कलाकार बेटी एंटोनिना वोलोडचेंको ने शांति और स्थिरता के चित्र बनाये।
जानकारी के अनुसार कचहरी परिसर का चित्र उकेरती एंटोनिना रुस-यूक्रेन तनाव के बारे में ज्यादा बोलना नहीं चाहती। वह बस इतना कहना चाहती है की युद्ध से किसी का भला नहीं होता। मुझे उम्मीद है सब जल्द ठीक होगा। हम सभी पहले की तरह मित्रवत होंगे। इसके साथ बोली, मैं आर्ट इको प्रोजेक्ट की प्रतिभागी हूं। पहली बार भारत यात्रा पर आई हूं। इस अद्भुत देश, यहां के कलाकारों और सौंदर्य को देखकर खुशी मिलती है। एंटोनिना के पिता सैंट पीटरबर्ग्स, रूस के हैं जबकि मां यूक्रेन की। वह सेंट पीटरबर्ग्स में ही रहती है।
आर्ट इको प्रोजेक्ट का मकसद ही मन की शांति और स्थिरता पर जोर देना है। ऐसे में कहा जा सकता है कि दुनिया के सबसे बड़े तनाव वाले दो देशों की साझा प्रतिनिधि बीकानेर में शांति के चित्र बना रही है। आर्ट इको में भागीदारी करने वे दुनियाभर के 84 कलाकारों के साथ वे भारत आई हुई हैं।
उनके साथ रूस की ही एलेक्जेंड्रा तरासोवा, अल्ला पोलकोवनिचेनकोव, एलेक्जेंड्रा फतेवा, भारतीय कलाकार श्रेयांशी सिंह, सुनील कपूर, अमीन नशेर, पंकज कुमार इस वक्त बीकानेर में हैं। दुनियाभर के ये सभी कलाकार छह से आठ के ग्रुप में बंटकर देश के अलग-अलग हिस्सों में वहां के स्थापत्य, संस्कृति और सौंदर्य को कैनवास पर लाइव उतार रहे हैं।