नोखा, कस्बे में गुरुवार रात को एक आत्महत्या का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के पश्चात पुलिस ने शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। परिजनों की मौजूदगी में शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा गया।
महिला के भाई ने बहनोई पर दहेज प्रताड़ना और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक नोखा के वार्ड 22 निवासी मांगीलाल पुत्र प्रभुराम सुथार ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन की शादी 10, 11 साल पहले पांचू निवासी हाल उगमपूरा बास में रहने वाले किशनलाल पुत्र मनोहर लाल सुथार के साथ की गई थी। शादी के दो-तीन साल बाद ही उसकी बहन को पति ने दहेज कम लाने की बात को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया था। करीब 6 माह पूर्व उसकी बहन को उसके पति ने कहा कि 10 लाख रुपए चाहिए। यह पैसे उसे अपने पिता से लेकर आने होंगे। उसकी बहन ने यह बात अपने परिवार के लोगों को बताई तो उन्होंने लड़की को समझा-बुझाकर किशनलाल को आश्वासन देने के लिए कहा और उसे ससुराल भेज दिया।
महिला ने कुछ दिन पहले बताया कि उसका पति उसे परेशान करता है, की तू ना ही तो बच्चे पैदा कर सकती है, और ना ही रुपयों की व्यवस्था की। तेरे लिए इस घर में कोई जगह नहीं है। इस बात से पीड़ित होकर महिला ने गुरुवार रात को ससुराल में एक कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने अपराध धारा 498ए, 306 आईपीसी में मामला दर्ज किया है।