लड़की का अपहरण कर जबरदस्ती शादी करने का दबाव बनाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य 8 आरोपी भी शामिल

नोखा, कस्बे में करीब 5 महीने पहले एक मामला सामने आया था, जिसमें एक लड़की का अपहरण कर शादी का दबाव बनाने वाला मुख्य आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी मोहित रघुवंशी इंदौर में काफी समय बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर लड़की से छीना गया मोबाइल अन्य मूल दस्तावेज बरामद किया।

सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 18 सितंबर को नोखा निवासी लड़की ने एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें मोहित, ईशु, वीरेंद्र, मोहित की मां, गौरव उर्फ चाहत, कालू, आशीष, अरविंद व निर्मला ने 6 सितंबर को नोखा से लड़की का अपहरण किया। उसकी मर्जी के खिलाफ शादी का दबाव बनाने और उसका मोबाइल छीनने और उसके मूल दस्तावेज छीन लेना दर्ज कराया था। मामला दर्ज करने के पश्चात पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई टीम ने मुख्य आरोपी मोहित पुत्र वीरेंद्र रघुवंशी के बारे में जानकारी जुटाकर उसे इंदौर के बजरंग नगर सरकारी स्कूल के पीछे से गिरफ्तार कर लिया है।