खाजूवाला, खाजूवाला के जाट धर्मशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर कार्यालय के तत्वावधान में एफएसएसएआई लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पूगल, दंतोर, आरडी 682 तथा खाजूवाला के व्यापारियों ने एफएसएसएआई लाइसेंस बनाया।
शिविर में करणाराम जाखड़, दिनेश कुमार, बहादरराम, फुलदास व रामरख ने व्यापारियों को लाइसेंस बनाने के लिए प्रेरित किया। शिविर में कुल 75 आवेदन प्राप्त हुए। जिनके लाइसेंस जारी किए गए हैं। शिविर में सीएमएचओ कार्यालय से फूड इंस्पेक्टर महसूद अली, जिला समन्वयक महेंद्र जयसवाल, सहायक कर्मचारी सुखदेव उपस्थित रहे।