पिता ने थप्पड़ मारी तो मानसिक तनाव में आने से बेटी की हुई मौत

R खबर, उदयपुर जिले में पिता के थप्पड़ मारने के बाद बेटी की मौत हो गई। पिता ने बेटी को नकल करने की आशंका के चलते थप्पड़ मार दिया था। गुरुवार को लड़की माध्यमिक स्कूल में आठवीं प्री बोर्ड की परीक्षा के दौरान शिक्षक को शक हुआ कि वह नकल कर रही है। शिक्षक ने स्कूल में ही लाइब्रेरियन पद पर कार्यरत अंजली के पिता हेमराज पटेल को बुलाया और उसके नकल करने के बारे में बताया।


नक़ल की बात से शर्मिंदगी महसूस करते हुए गुस्साए पिता ने सभी बच्चों के सामने अंजली को थप्पड़ मारा। सभी के सामने पिटाई होने से अंजली मानसिक तनाव में आ गयी और रोते हुए परीक्षा देने लगी। घर जाने के बाद अचानक उसकी तबीयत खराब हो हुई तो परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने स्कूल पहुंचकर मामले की जानकारी ली।