1971 के युद्ध का सीन रीक्रिएट करेगी सेना, खाजूवाला तक साइकिल रैली और हॉर्स शो होगा

R खबर, 1971 का युद्ध के स्वर्ण जयंती वर्ष पिछले साल 16 से 18 दिसंबर तक मनाया जाना था। जो की कोरोना की तीसरी लहर के कारण रक्षा मंत्रालय से इसकी मंजूरी नहीं मिली। लेकिन अब जीत का जश्न 16 मार्च को मनाया जायेगा। इस मौके पर डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में 1971 के युद्ध के सीन को रीक्रिएट किया जाएगा। बीकानेर में खाजूवाला की सांचू सीमा चौकी पर यह लड़ाई लड़ी गई थी।

सेना ने पाकिस्तान की रनिहाल सहित तीन चौकियां फतेह की थी। बीकानेर की जनता पहली बार देख सकेगी कि वह युद्ध किस तरह लड़ा गया था। इसे देखने के लिए करीब चार हजार स्कूली बच्चों और तीन हजार से अधिक वार योद्धाओं को भी आमंत्रित किया गया है।


फर्स्ट राज आर एंड वी एनसीसी के कैडेट्स हॉर्स शो में घोड़ो पर करतब दिखाएंगे। बीकानेर से खाजूवाला तक दो दिवसीय साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया है। सेना के 40 जवान साइकिलों पर ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए खाजूवाला पहुंचेंगे। इस दौरान गांवों में पौधरोपण भी किया जाएगा। सैनिक स्कूली बच्चों से भी मिलेंगे।

हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। स्कूली बच्चे और युवा सेना के टैंक, गन, रडार सिस्टम, राइफल्स आदि हथियारों से परिचित हो सकेंगे। इन्हीं हथियारों के बल पर भारत ने पाक पर विजय हासिल की थी।