खाजूवाला, आपदा प्रबंधन और सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत किए गए राज्य के बजट को सभी वर्गों के लिए लाभदायक बताया है। उन्होंने कहा है कि बजट में मनरेगा के तहत 125 दिन रोजगार देने, शहरी क्षेत्र के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू करने, प्रदेश के 118 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट पर अनुदान देने, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष 10 लाख रुपए तक का लाभ देने जैसी ऐतिहासिक घोषणाएं की हैं।
इसी प्रकार एससी एसटी विकास कोष की राशि बढ़ाने, नए सावित्री बाई फूले छात्रावास खोलने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहली बार पेश किया गया अलग कृषि बजट किसानों के लिए वरदान साबित होगा।
मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा इसमें मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की राशि को 2 हजार करोड़ से बढ़ाकर 5 हजार करोड़ किया गया है। इसी प्रकार नए 18 कृषि महाविद्यालय खोलने, जैविक खेती को प्रोत्साहित करने जैसे प्रावधान बजट में हैं, जिनसे किसानों को प्रत्यक्ष लाभ होगा।
उन्होंने खाजूवाला में नगरपालिका, पूगल अस्पताल को उप जिला अस्पताल के रूप में क्रमोन्नत करने, कोडमदेसर से सम्मेवाला सड़क के नवीनीकरण, पूगल और सत्तासर में रीको एरिया तथा पूगल की गौण मंडी के विकास के लिए बजट की घोषणा पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है। इनके अलावा विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के लिए 10 करोड़ तथा इंदिरा गांधी नहर पर एस्केप रिजर्ववायर बनाने के लिए की परियोजना के लिए 1274 करोड़ रुपए की स्वीकृति पर भी उन्होंने प्रसन्नता जताई है। उन्होंने कहा कि इस बजट से आमजन का राज्य सरकार के प्रति विश्वास और बढ़ा है।