अलवर, अपहरण का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने खुद का ही अपहरण करवाया। मां बाप के रुपए हड़पने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची। युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर अपने मुंह व आंख पर पट्टी बांधकर घरवालों को फोटो भेज दिया। इस झूठी कहानी में सहयोगी दोस्तों ने युवक के परिजनों से 40 लाख रुपए की फिरौती मांगी व रुपए नहीं देने पर युवक की किडनी बेचकर रुपए वसूलने की धमकी दी।
मामला शहर के काला कुआं का है। जहां के अतुल जैन रिटायर्ड प्रोफेसर और रेखा जैन केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक है। उनका बेटा 25 साल का है, जो ग्रेजुएट है। बेटे को मालूम था कि मां-बाप के अकाउंट में लाखों रुपए जमा है। ऐसे में उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद के किडनैपिंग की साजिश रची। जिसके बाद दोपहर करीब 12 बजे अक्षत अपने दोस्तों के साथ बाहर जाने का कहकर घर से निकला। जिसके बाद दोपहर 3:45 बजे पिता के मोबाइल पर मैसेज कर खुद के किडनैपिंग के बारे में बताया। व्हाट्सएप कॉलिंग पर मां-बाप से कहा कि 40 लाख रुपए नहीं दिए तो बदमाश उसे 2 घंटे में मार देंगे, और उसकी किडनी निकाल कर पैसा वसूल कर लेंगे।
मामले की रिपोर्ट युवक की मां ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कराई और अक्षत के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालने का काम शुरू किया। दोस्तों के मोबाइल नंबर ट्रेस करने के बाद लोकेशन का पता लगा और ग्रामीण पुलिस सीओ सहित व अरावली विहार थाना अधिकारी सहित टीम कुशलगढ़ तिराहे पर पहुंची तो अक्सर अपने दोस्तों के साथ स्कूटी पर घूम रहा था। पुलिस तीनों को गिरफ्तार करके थाने में पूछताछ के लिए ले आई।