खाजूवाला, एक साल पहले बॉर्डर की तारबन्दी के पास मिले तस्कर के पैरों के निशान के मामले में पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया है। पिछले साल 12 फरवरी 2021 को बीएसएफ को बॉर्डर पर संग्रामपुर सीमा चौकी क्षेत्र में सुबह खुरा चैकिंग के दौरान दो लोगों के पैरों के निशान मिले थे। तब आशंका जताई गई थी कि रात को सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी का प्रयास किया गया है। इस पर चौकी के तत्कालीन एएसआई ने खाजूवाला थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। इसी मामले में एक साल बाद पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार खाजूवाला थाने में 12 फरवरी 2021 को बीएसएफ ओर से दर्ज कराए मामले में सुरेंद्र कुमार निवासी 16 की एंडी रावला को गिरफ्तार किया है पहले पुलिस ने इस मामले को आदम पता मानते हुए फाइल बंद कर दी थी गत दिवस सुरेंद्र की बॉर्डर एरिया में संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिली जिस पर पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पुराने आदम पता मामले की फाइल फिर से खुल गई।
मामला :-
बीएसएफ के एएसआई राजेश कुमार ने खाजूवाला पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि बीएसएफ की सीमा चौकी संग्र्रामपुर पर 12 फरवरी 2021 को सुबह 6:15 बजे खुरा चैकिंग के लिए गेट की बाड़ के आगे कुछ पैरों के निशान मिले। जिसपर घटना स्थल के आस-पास के क्षेत्र की गहन जांच के दौरान 2 तस्करों के पैर के निशान और पाइप जैसी वस्तु के ड्रैग मार्क मिले।
भारतीय पक्ष की ओर जाँच करने पर व्यक्ति के पैर के निशान और पाइप जैसी वस्तु के ड्रैग मार्क एक ही लाइन में 700 मीटर तक पाए गए, उन्हें आगे गांव 02 केवाईएम रोड़ हेड साइड से 2.5 किमी पीछे तक ट्रैक किया गया। 2 केवाईएम के पास पैर के निशान का अनुसरण करने पर कपड़े पर दो चाकू का एक टुकड़ा और खाली पानी की बोतल भी बरामद की गई। जो भारतीय तस्करों की होने की संभावना थी। साथ ही रेतीले मैदान में 2 केवाईएम लगभग 70 मीटर के रोड़ हेड तक 2 मोटर साइकिल के टायर के निशान पाए गए। जिसे गैरकानूनी कार्य राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ नापाक मंसूबों के लिए पाक तस्करों और भारतीय पक्ष के स्थानीय समर्थकों के साथ मिलकर भारत में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए किया गया था।
उपरोक्त के मद्देनजऱ अनुरोध है कि उपरोक्त अज्ञात तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम एन.एस.ए. के तहत संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।
फरवरी 2021 में एएसआई की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें उन्होंने किसी संदिग्ध व्यक्तियों के बॉर्डर पर तस्करी करने की सम्भावना जाहीर करते हुए मामला दर्ज करवाया गया था। इस सम्बन्ध में पूर्व में कोई जानकारी प्राप्त नहीं होने पर आदमपता मुल्जिमान में एफआर लगा दी गई थी। 3 फरवरी 2022 को बीएसएफ द्वारा एक व्यक्ति को पेश किया गया तथा साक्षय पेश किए गए कि आरोपी सुरेन्द्र ही था जिसने फरवरी 2021 में बॉर्डर से तस्करी का सहयोग किया है या तस्करी की है। इस आधार पर आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा फाईल को रिऑपन करके आगामी कार्यवाही की गई है।