दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 2 केडब्ल्यूएम में चल रही क्लस्टर स्तरीय कार्यशाला का आज समापन हुआ कार्यशाला के अंतिम दिवस में आज गणित एवं अंग्रेजी विषय का प्रशिक्षण दिया गया। दक्ष प्रशिक्षक लक्ष्मीनारायण शर्मा एवं राधाकृष्ण कूकना ने संभागियों की विषय से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया।

लक्ष्मीनारायण शर्मा ने स्टार-बैक टू स्कूल पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसके दूसरे चरण में वर्कबुक के उपयोग से उपचारात्मक शिक्षण द्वारा 100% छात्रों को कक्षा स्तर पर लाने का लक्ष्य हमें प्राप्त करना है।

दक्ष प्रशिक्षक कूकना ने गणितीय समझ एवं एफएलएन और निपुण भारत पर विस्तृत चर्चा की। अंत में प्रधानाचार्य रविकांत ने बताया कि गतिविधि आधारित शिक्षण तथा व्यापक एवं सतत मूल्यांकन सीखने-सिखाने की ऐसी समन्वित प्रक्रिया है, जिसमें प्रत्येक बच्चे के सीखने के स्तर, गति एवं रुचि को ध्यान में रखते हुए शिक्षण एवं आकलन प्रत्येक शिक्षक को अपनी शिक्षण प्रक्रिया में शामिल करना चाहिए।

स्थानीय विद्यालय के कार्यशाला प्रभारी प्रेम कुमार और सिद्धार्थ सिंह ने प्रशिक्षकों एवं समस्त संभागियों का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यशाला का समापन किया। इस दौरान पूनम खीचड़, कान्ता मांझू, ममता, कंचन, सरोज, सन्तोष, मनोज कंवर, कन्हैयालाल तंवर, राधेश्याम ज्याणी, लालाराम मेघवाल, लक्ष्मण कलिया, विनोद कुमार आदि प्रतिभागियों ने भाग लिया।