R खबर, चीन की राजधानी बीजिंग में 4 फरवरी से विंटर ओलंपिक्स का शुरू हो रहा है। बीजिंग विंटर ओलंपिक में भारत से एक एथलीट हिस्सा ले रहा है। कश्मीर के रहने वाले मोहम्मद आरिफ इस बार दो इवेंट्स में देश को रिप्रजेंट करेंगे। 2018 में आरिफ पैसों की कमी के चलते पियोंग चैंग विंटर ओलंपिक्स में जगह नहीं बना सके थे। आरिफ को ट्रेनिंग के लिए स्विट्जरलैंड जाना था, लेकिन 1.5 लाख रुपए की कमी के कारण ऐसा नहीं कर सके थे।
आरिफ विंटर ओलंपिक में भाग लेने वाले सिर्फ 16वें भारतीय ओलंपियन होंगे। आरिफ 127 से ज्यादा इंटरनेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुके हैं। पिछले साल 2021 में दुबई में आयोजित एंट्री लीग प्रतियोगिता में आरिफ ने जीत कर बीजिंग विंटर ओलंपिक में अपना नाम दर्ज करवाया था।
विंटर ओलंपिक के अभी तक इतिहास में केवल 15 भारतीय एथलीटों ने ही हिस्सा लिया है।