बीकानेर में ACB मामले में SHO समेत कुल 3 लाइन हाजिर


rkhabar rkhabar

जयपुर एसीबी की टीम पहुंची गंगाशहर थाने, थानाधिकारी गायब, रीट परीक्षा नकल मामले के आरोपी ने की थी शिकायत

बीकानेर, एसीबी मामले में गंगाशहर सीआई राणीदान उज्जवल, एएसआई जगदीश व कांस्टेबल राजाराम लाइन हाजिर किए गए है। एसीबी से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने आदेश जारी किए। पुलिस अधीक्षक यादव ने कहा रीट नक़ल प्रकरण में जमानत छूटे आरोपी की शिकायत पर जयपुर एसीबी टीम कार्रवाई करने आई थी। एसीबी से रिपोर्ट मिली नहीं है। प्रथमदृष्ट्या मामले में थानाधिकारी राणीदान, एएसआई जगदीश व कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम ने बीकानेर पुलिस महकमें में हलचल पैदा कर दी है। रीट परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह से जुड़े एक आरोपी ने एसीबी जयपुर को शिकायत दी थी। जिसके बाद एसीबी की टीम सत्यापन के लिए आज गंगाशहर थाने पहुंची। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसीबी सत्यापन करवाने में विफल रही। वहीं गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण उसी समय से रिकॉर्डर डिवाइस के साथ संपर्क से बाहर हैं।

एसीबी जयपुर चतुर्थ के कांस्टेबल इंद्र सिंह ने उनके खिलाफ गंगाशहर थाने में परिवाद दिया है। गंगाशहर थानाधिकारी ने रीट परीक्षा 2021 की पूर्व रात्रि नकल करवाने की तैयारी कर बैठे गिरोह के कुछ सदस्यों को दबोचा था। उसके बाद आगे से आगे कड़ी जुड़ती गई। इसी मामले में दिल्ली निवासी सुरेंद्र धारीवाल को गिरफ्तार किया था। आरोप था कि धारीवाल ने नकल के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाकर चप्पलें तैयार की थी। इसी आरोपी ने एसीबी जयपुर में शिकायत दी बताते हैं।

ग़ौरतलब है कि रविवार को जयपुर से एसीबी टीम बीकानेर आई। सत्यापन के दौरान ही मामला सामने आया।