मालविका को दुर्ग की आकर्षी ने दी मात, बोलीं-ओलंपिक में गोल्ड लाना है लक्ष्य
R.खबर, आकर्षी कश्यप ने नई दिल्ली में चल रहे इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में बड़ा बदलाव किया है। आकर्षी ने क्वार्टर फाइनल में साइना नेहवाल को हराने वाली महाराष्ट्र की मालविका बंसोड़ को मात दे कर नया इतिहास रच दिया है।
दुनिया में 76वें स्थान की रैंकिग पे खेलने वाली राज्य की इकलौती लड़की आकर्षी की रैंकिंग इस मैच के बाद और ज्यादा बेहतर होने का अंदाजा है। लगातार दो सालों से सीनियर रैंकिंग भारत में नंबर-1 बनीं हुई हैं। यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गई क्योंकि मालविका ने एक दिन पहले ही ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल को चल रहे टूर्नामेंट में हराया था।