खाजूवाला, पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने रविवार को हनुमानगढ़ में चीफ इंजीनियर सिंचाई अमरजीत मेहरड़ा से मिलकर 12 जनवरी से प्रस्तावित पेयजल की जगह सिंचाई पानी देने की मांग की है। पूर्व संसदीय सचिव डॉ मेघवाल ने चीफ इंजीनियर को बताया कि अनूपगढ़ शाखा के किसानों ने फसलें बीज दी है अब अगर उन्हें पर्याप्त पानी नही मिला तो फसल नहीं पकेगी। इस पानी को लेकर नहरी क्षेत्र का किसान काफी चिंता में हैं और जल्द किसानों को सिंचाई पानी नही मिला तो आने वाले समय में सबकी फसलें बर्बाद हो जाएगी।
डॉ मेघवाल ने कहा कि सरकार की मंशा ठीक नही हैं और इस विषय को गम्भीरता से ले। फसलों के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाए। अन्यथा किसान के रोष का सामना करने को तैयार रहे।