पूर्व सरपंच स्वर्गीय कानाराम की स्मृति में केसरदेसर जाटान में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
बीकानेर, भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व सरपंच स्वर्गीय कानाराम कस्वां की द्वितीय पुण्य तिथि पर केसरदेसर जाटान में रविवार को के.आर. चेरिटेबल-फाण्डेशन ट्रस्ट, केसरदेसर जाटन की ओर रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। दोपहर तक शिविर में 300 से अधिक यूनिट रक्तदान हो चुका था और इसके 700 यूनिट तक संग्रहण की संभावना है।
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रक्तदान शिविर का अवलोकन किया और रक्तदान करने वाले युवाओं की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान करने वाला पुण्य का भागीदार है, क्योंकि उसके द्वारा दिया गया रक्त किसी का जीवन बचाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान मानव सेवा और महादान है। इससे समाज में अच्छा संदेश जा रहा है। इस रक्त से किसी की जिन्दगी बचाई जा सकती है। युवाओं को रक्तदान जैसे आयोजनों में आगे आना चाहिए। युवाओं को इसमें बढचढकर हिस्सा लेना चाहिए।भाटी ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कोरोना महामारी व डेंगू के कारण मरीजों में प्लेटरेट की कमी आ रही थी, जिसकी पूर्ति के लिए आरडीपी, एसडीपी की जरूरत पड़ी थी। आप जैसे युवाओं के रक्तदान से जरूरमंद रोगियों का जीवन बचाया जा सका। इसलिए रक्तदान करना पुण्य का काम है। उन्होंने कहा कि यदि हम किसी एक व्यक्ति जो जीवन के लिए संघर्ष कर रहा हो उसे जीवन दान दे तो यह एक महान कार्य है। रक्तदान को महादान इसलिए कहा जाता है, क्योंकि रक्त की कुछ मात्रा किसी का जीवन बचा सकती है। चिकित्सालयों में आज भी अनेक सडक हादसों में घायल युवा इसलिए दम तोड देते हैं, क्योंकि समय पर उन्हे रक्त नहीं मिल पाता है।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री भाटी ने रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया। उन्होंने स्वर्गीय कानाराम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि पूर्व सरपंच स्व.कानाराम ने आमजन के हितों के लिए काम किया। वे सभी से दिलों से जुड़े। इससे पहले उन्होंने स्वर्गीय कानाराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर, उन्हें श्रद्धाजंलि दी।इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य एवं स्वर्गीय कानाराम के पुत्र जगदीश कस्वां ने अतिथियों का स्वागत किया और शिविर के उद्श्यों पर प्रकाश डाला।
शिविर में लक्ष्मण कड़वासरा, पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही, राजस्व तहसीलदार कालू राम पड़िहार, गोपाल सियाग, पलाना सरपंच सहीराम सारण, रामनिवास गोदारा, बिशन सिंह भाटी, मुरली गोदारा, पूर्व जिला परिषद सदस्य राम लक्ष्मण गोदारा, पंचायत समिति सदस्य भंवर लाल डारा, नोखा बागड़ी कॉलेज के अध्यक्ष दिनेश सारण, दिलीप बांठिया, अधीक्षण अभियन्ता डिस्कॉम लाभ सिंह मान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिरकत की। पीबीएम अस्पताल के डॉ.कुलदीप मेहरा की 20 सदस्य टीम ने रक्त का संग्रहण किया।