निगम के अधिकारियों के ध्यान में ही नहीं है मामला
महाजन (लूणाराम वर्मा), इसे घोर लापरवाही कहे या अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत कि महाजन कस्बे में बस स्टेण्ड, मुख्य बाजार व अन्य प्रमुख रास्तों पर लगे उच्च क्षमता के विद्युत पोलों पर एक ठेकेदार ने बीएसएनएल की वाइफाइ केबल बिना अनुमति खींच डाली। जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकती है।
गौरतलब है कि कस्बे में बीएसएनएल की वाइफाइ केबल डालकर उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने का टेण्डर एक ठेकेदार ने ले रखा है। उक्त ठेकेदार ने विद्युत निगम से अनुमति प्राप्त किये बिना ही उच्च क्षमता के विद्युत पोलों पर अपने कर्मचारियों को चढ़ाकर बस स्टेण्ड, मुख्य बाजार में गढ़ तक, स्कूल से रेंज चौराहे तक व नहर पुलिया तक वाइफाइ केबल खींच डाली है। जबकि उक्त प्रक्रिया में विद्युत निगम के अधिकारियों से अनुमति लेना जरूरी था। बाजार में इन पोलों पर हाइटैंशन की विद्युत तारों से महज एक-दो फीट नीचे खींची गई वाइफाइ केबल कभी भी जानलेवा साबित हो सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि पोलों पर अवैध तरीके से डाली गई यह केबल दुकानदारों व आमजन के लिए खतरा बन गई है। विद्युत पोलों पर फाल्ट आने से इस केबल में भी विद्युत करण्ट प्रवाहित हो सकता है जो खतरनाक साबित हो सकता है।
मजे की बात यह है कि पूरे कस्बे में करीब दो-तीन किमी तक पोलों पर खींची गई केबल की जानकारी निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी नहीं है। हालांकि अब निगम के अधिकारी इस प्रक्रिया को अवैध बताते हुए कार्यवाही की बात कह रहे है।
इनका कहना है- महाजन में विद्युत पोलों पर वाइफाइ केबल खींचना नियमानुसार गलत है। हमसें ऐसी कोई अनुमति नहीं ली गई है। यह खतरनाक काम है। महाजन कनिष्ठ अभियंता को इस बारे में निर्देश देकर नियमानुसार कार्यवाही कर जुर्माना लगाया जाएगा।रामकुमार बिश्नोई, सहायक अभियंता विद्युत निगम लूणकरनसर।