शिविर में 33 लोगों को मिले आवासीय पट्टे, विधायक ने किया अवलोकन


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत बुधवार को खाजूवाला (बेरियावाली) ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय विधायक गोविंद राम मेघवाल, प्रधान ममता बिरङा, जिला परिषद सदस्य सरिता चौहान, सरपंच अशोक कुमार सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक व जनप्रतिनिधियों ने आमजन को आवासीय पट्टों का वितरण किया।सरपंच अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित हुए शिविर में 103 नवीन जॉब कार्ड जारी किए गए। 105 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृतियां जारी हुई। 9 जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए। 15 मृत्यु प्रमाण पत्र। 11 विवाह पंजीयन, 70 शौचालयों की स्वीकृति और 33 लोगों को आवासीय पट्टे वितरण किए गए।

इसके साथ ही विधायक गोविंद राम मेघवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा आमजन को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान चलाकर प्रशासनिक अधिकारियों को गांव में भेजकर लोगों के कार्यों का मौके पर ही निस्तारण करवाने के उद्देश्य से शिविरों को शुरू किया है। ऐसे में आमजन इन शिविरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।