खाजूवाला, खाजूवाला की ग्राम पंचायत सियासर चौगान में मंगलवार को प्रशासन गाँवों के संग शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में खाजूवाला विधायक व पीसीसी प्रदेश उपाध्यक्ष गोविन्दराम मेघवाल व पूर्व प्रधान पंचायत समिति खाजूवाला सरिता चौहान, उपखण्ड अधिकारी, राजस्व तहसीलदार सहित ब्लॉक के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
सरपंच खलील खां पडि़हार ने बताया कि खाजूवाला के ग्राम पंचायत सियासर चौगान में मंगलवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन कियाग या। जिसमें ग्राम पंचायत की तरफ से 45 पट्टे बाँटे गए। ग्राम पंचायत के अन्र्तगत आने वाली प्रत्येक आबादी में शमशान भूमि, हड्डा रोहड़ी व कब्रिस्तान तथा आबादी के लिए कुल लगभग 200 बीघा भूमि आरक्षित की गई है।
शिविर में विकलांग मंनू खां तथा एक विकलांग बच्ची का तुरन्त जाँच करवाकर सटिफिकेट बनवाया तथा विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने विकलांगों का नि:शुल्क ईलाज करवाने का भी आश्वासन दिया।
प्रधानमंत्री आवास 105, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र 16, विवाह पंजीयन 2, नए जॉब कार्ड 200, शौचायल 60 आदि बनाए गए। शिविर में सालों से विवादित 5 सरकारी रस्तों को खुलवाया गया एवं वंचित सरकारी रास्तों को टीम गठित करके जल्द ही खुलवाने का आश्वासन दिया गया है।
विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने इस मौके पर ग्राम वासियों को सम्बाधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार गाँवों के विकास के लिए कटिबद्ध है। जिसका परिणाम है कि आज गाँवों में सड़के बन रही है। अनेकों विकास कार्य हो रहे है। इसी विकास को आगे बढ़ाते हुए वर्तमान सरकार कार्य कर रही है। हर गाँव तक सरकार की योजनाएं पहुंचे तथा अन्तिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे ऐसा कार्य किया जा रहा है।