पंचायत समिति की बैठक में डेढ़ घंटे लेट पहुंचे उपखण्ड अधिकारी


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, पंचायत समिति खाजूवाला की साधारण सभा का आयोजन सोमवार को हुआ। साधारण सभा के शुरुआत में एक बार जमकर हंगामा हुआ बैठक में हंगामे का कारण रहा कि बैठक 11 बजे शुरू होनी थी लेकिन 12:30 बजे तक कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचने पर यहां जनप्रतिनिधियों ने एक बार के लिए बैठक का र्विरोध किया। वही 12:30 बजे उपखंड अधिकारी खाजूवाला, विकास अधिकारी पंचायत समिति खाजूवाला तथा थानाधिकारी खाजूवाला के पहुंचने पर हंगामा शांत हुआ और बैठक शुरू हुई। बैठक में की अध्यक्षता प्रधान ममता बिरड़ा ने की। यहां विधायक गोविंदराम व पंचायत समिति खाजूवाला पूर्व प्रधान सरिता चौहान भी पहुंची। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई तथा विकास कार्य की रूपरेखा बनाई गई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि खाजूवाला मंडी में सिविल लाइन डाली जाएगी जिसको लेकर विचार-विमर्श किया गया। सोमवार को हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों के स्थान पर उनके प्रतिनिधि दिखाई दिए।